Tuesday, 10 July 2012

सोनू सूद साक्षात्कार

I was craving for respect: Sonu Sood

अभिनेता सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं। सोनू ने हाल ही में दक्षिण मुंबई में 20 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है। अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी फिल्म मैक्सिमम में एक पुलिस वाले की भूमिका के बारे में सोनू ने बातचीत की, प्रस्तुत है कुछ अंश..
दबंग के बाद मैक्सिमम करना क्या सही कदम था?
मुझे लगता है एक अभिनेता के करियर में मैक्सिमम जैसी कम से कम एक फिल्म होनी चाहिए। मै बहुत खुश हूं कि समीक्षकों को मेरा काम पसंद आया। जहां दबंग से मुझे स्टाडम मिला वहीं मैक्सिमम ने मुझे वो सम्मान दिया जिसके लिए मै लंबे समय से तरस रहा था।
समीक्षक आपकी तुला शुरुआत के अमिताभ बच्चन से करते हैं, क्या आप खुश हैं?
अमिताभ बच्चन से मेरी कोई तुलना ही नहीं है। उन्होंने जितना किया उसका अगर दस प्रतिशत भी मै कर पाया तो मेरा जीवन सार्थक हो जाएगा।
सबको लगता है कि आप कभी नेगेटिव रोल नहीं करेंगे?
मै कोई भी रोल करूंगा जो कि स्क्रिप्ट को आगे ले जाए। मेरी भूमिका दमदार होगी तो नेगेटिव, पॉजेटिव कोई भी रोल करूंगा।
आप आगे क्या चाहते हैं जो अभी तक नहीं मिला है?
मै बड़े निर्देशकों जैसे मणि रत्नम, आशुतोष गोवारिकर, संजय गुप्ता के साथ काम करना चाहता हूं।
आप अपनी अगली फिल्म में दाऊद की भूमिका निभा रहे हैं, कैसा रहा इसका अनुभव?
मुझे लगता है एकता कपूर और संजय गुप्ता की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सहवाग जैसी है जो कभी गलत हो ही नहीं सकती। गुप्ता ने जिस तरह से दाऊद के किरदार को तैयार किया है वैसा इससे पहले किसी ने नहीं देखा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

No comments:

Post a Comment